श्रीनगर |
कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट तैयार किया है। इस ऑपरेशन के तहत सेना कश्मीर में आतंकियों का खात्मा करेगी। सेना ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सुरक्षाबलों ने घाटी में मौजूद 258 आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट के आधार पर घाटी से आतंकियों का सफाया किया जाएगा। इस लिस्ट में लश्कर-ए- तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन और अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों से जुडे आतंकियों को चिन्हित किया गया है। आतंकियों की इस लिस्ट को खुफिया एजेंसियों ने मिलकर तैयार किया है।
इस लिस्ट में जम्मू कश्मीर के 13 जिलों के आतंकी शामिल हैं। इस लिस्ट में 130 लोकल आतंकियों के नाम हैं और 128 विदेशी आतंकी हैं। इनमें से 136 नाम हिजबुल के आतंकियों के हैं। ज्ञातव्य है कि सुरक्षाबलों ने कश्मीर में ऑपरेशन ऑल आउट शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटे में 5 आतंकियों को मार गिराया है।