नई दिल्ली |
कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंचीं। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद उन्हानेें कहा कि सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामों पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का निर्णय करने के लिए अगले 10 दिनों में फिर से मुलाकात होगी जिसमें तय किया जाएगा कि उम्मीदवार कौन होगा। ममता दिल्ली यात्रा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष के कुछ अन्य नेताओं से भी मुलाकात की।
राष्ट्रपति चुनाव पर विपक्षी रणनीति के लिहाज से सोनिया और ममता की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि ममता राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक और टर्म देने के लिए ज्यादा इच्छुक हैं। पश्चिम बंगाल की राजनीति में विपक्षी खेमे में शामिल कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर ममता का विरोध करती रही है। रविवार को संपन्न हुए सात निकाय चुनाव में जिस कदर हिंसा देखने को मिली उसे लेकर कांग्रेस ने सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।