चेन्नै |
सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के आरोप में 6 महीने की सजा पाने वाले हाई कोर्ट जस्टिस सीएस कर्णन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं, दो दिनों से पुलिस उन्हें ढूंढ रही है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो दिन पहले सजा सुनाई थी और बुधवार से सुबह 6:15 पर चेन्नै के लिए रवाना हुए कर्णन का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
अफवाहें थीं कि वह आंध्र प्रदेश के टेंपल टाउन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बुधवार को उनके मोबाइल फोन की लोकेशन कुछ और ही बयान कर रही थी। सिग्नल्स से पता चल रहा था कि वह ठाडा पिकनिक स्पॉट पर थे। सूत्रों ने बताया कि उस लोकेशन से भी पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा, कर्णन हाथ नहीं आए। अफवाह यह भी थी कि कर्णन तमिलनाडु के त्रिवेंद्रम में हैं, लेकिन वहां से भी पुलिस को कुछ नहीं मिला।