राजौरी |
जिले के नौशेरा इलाके में पकड़े गए 12 साल के घुसपैठिए अशफाक ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए हैं। अशफाक ने बताया कि नियंत्रण रेखा अनजाने में पार नहीं की गई थी, बल्कि उसे एक सोची-समझी साजिश के तहत भेजा गया था। उसे नियंत्रण रेखा के आसपास की महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित करने व फोटो खींचने के लिए खास तौर पर हिदायत दी गई थी। ऐसा करने पर उसे अच्छी-खासी रकम देने व वापस आने पर सेना में भर्ती करने का लालच भी दिया गया था। घुसपैठिए ने बताया कि नियंत्रण रेखा को पार करते समय उसने अपनी कुछ वस्तुएं वहीं फेंक दी थीं जिन्हें ढूंढने के लिए अब सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 12 साल के अशफाक अली को शनिवार को एलओसी पर नौशेरा सेक्टर से पकड़ा गया था। इसके पिता का नाम हुसैन मलिक है और यह डुगार तहसील सुमानी जिला भिंबर पीओके का निवासी है।