*’मोदी की सेना’ बोलने पर चुनाव आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस*
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक भाषण के दौरान ‘मोदी की सेना’ शब्द का जिक्र किया था जिसके बाद विपक्षी दलों ने इसपर चुवाव आयोग से एक्शन लेने को कहा। अब चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ इस पर नोटिस भेज दिया है और 5 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने को कहा है।
लोकसभा चुनाव में सारी पार्टियां चुनाव प्रचार में लगी हैं। रैली के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनपे भाषण के क्रम में कांग्रेस से तुलना करने के चक्कर में सेना को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया था। सीएम योगी ने भारतीय सेना के लिए मोदी जी की सेना शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसे लेकर विपक्ष ने सेना का अपमान बताया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमं योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के पास गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने उन्होंने ‘कांग्रेस के लोग’ के साथ विपरीत शब्द के संदर्भ में उन्होंने बार-बार ‘मोदीजी की सेना’ शब्द का इस्तेमाल किया।
गाजियाबाद में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे और मोदी जी की सेना उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है। यह अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं, मगर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनका कमर तोड़ती है।