*राहुल गांधी के वायानाड से चुनाव लड़ने से लेफ्ट नाराज, कहा- ये वामपंथ के खिलाफ लड़ाई है*
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस के इस ऐलान के बाद वामपंथी दलों की तरफ से नाराजगी जाहिर की गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन ने कांग्रेस के इस फैसले को लेफ्ट के खिलाफ लड़ाई बताया। केरल के सीएम ने कहा, “राहुल गांधी का चुनाव लड़ने के लिए केरल की सीट का चुनाव करना कांग्रेस पार्टी की लेफ्ट पार्टी के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को वहां से चुनाव लड़ना चाहिए जहां से बीजेपी के उम्मीदवार मैदान में हैं।
सीपीएम नेता प्रकाश करात ने भी कांग्रेस पार्टी के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की उम्मीदवारी के एलान का मतलब वामपंथ को निशाना बनाना है। वायनाड में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार उनका मुकाबला करेंगे और हराएंगे।” उन्होंने आगे कहा, लेफ्ट के खिलाफ राहुल गांधी जैसा उम्मीदवार खड़ा करने का मतलब है कि कांग्रेस केरल में लेफ्ट को निशाना बनाने जा रही है। यह ऐसी चीज है जिसका हम पुरजोर विरोध करेंगे और इस चुनाव में हम वायनाड में राहुल गांधी की हार सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे। बता दें कि केरल के सभी सीटों पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव है। ऐसे में राहुल गांधी की पहली चुनावी परीक्षा अमेठी से पहले केरल में होगी। अमेठी में 6 मई को चुनाव है।