जयपुर।
संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती को लेकर राजस्थान में विरोध तेज होता जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से पूरे राजस्थान में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं।
अब राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात कही है। वीडियो में गोगामेड़ी ने संजय लीला भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की है।
यही नहीं गोगामेड़ी ने फिल्म के निर्देशक भंसाली पर ISIS व दाऊद के इशारे पर काम करने तक आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से भी दखल देने की मांग की है।
गौरतलब है कि पद्मावती की शूटिंग के दौरान भी जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में फिल्म क्रू के साथ मारपीट की गई थी और सेट को भी नुकसान पहुंचा था। इसके बाद फिल्म की शूटिंग जयपुर में नहीं हो सकी थी।