इंदौर।
शहर के सभी थाना प्रभारियों ने लिस्टेड बदमाशों की सूची अफसरों को भेज दी है। इसके बाद इन गुंडों की जमानत निरस्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया। करीब सौ बदमाशों को चिन्हित भी कर लिया गया है।
डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक पिछले दिनों हुई घटनाओं में जेल से छूटे बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है। पुलिस ने करीब 167 ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है, जो जमानत पर रिहा हुए हैं। आरोपियों की जमानत निरस्त कराने के लिए कोर्ट को विरोध पत्र भेजे गए हैं। मंगलवार को कोर्ट ने भंवरकुआं पुलिस की रिपोर्ट पर अमृत कटारिया, सुरेश बंजारा, धीरेंद्र उर्फ वीरेंद्र उर्फ खतम की जमानत निरस्ती आवेदन स्वीकार कर लिया। डीआईजी के मुताबिक कुछ बदमाश जमानत के बाद गायब हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापे मार रही है।