इंदौर।
मादक पदार्थों की तस्करी और लूट के आरोप में इंदौर की जिला जेल में बंद दो खूंखार कैदियों को मंगलवार सुबह पिस्टल और कट्टे लेकर आए बदमाश गुजरात के वालिया से फिल्मी अंदाज में छुड़ा ले गए। कैदियों के साथ बदमाश एक हेड कांस्टेबल को भी अगवा कर ले गए। उसके साथ मारपीट की और रुपए-मोबाइल लूटकर 20 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया। आरोपी बिहार और यूपी की कई गैंग से जुड़े हुए हैं। गुजरात सरकार ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और लोकल क्राइम ब्रांच (एलसीबी) को जांच का जिम्मा सौंपा है।
जिला पुलिस लाइन (डीआरपी) में पदस्थ हेड कांस्टेबल मनरूप, कांस्टेबल मंशाराम, भरत और डोंगरे की टीम सोमवार सुबह कुख्यात बदमाश संतोष सिंह और बृजभूषण को वालिया (भरुच) कोर्ट पेशी ले गए थी। मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे कट्टे और पिस्टल से लैस चार बदमाशों ने वालिया चौकड़ी क्षेत्र में पुलिसवालों को घेर लिया और गोली मारने की धमकी दी। आरोपियों ने संतोष और बृजभूषण को कस्टडी से छुड़ा लिया और कार से लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर मनरूप को अगवा कर साथ में ले गए। उसके साथ मारपीट की और पांच हजार रुपए व मोबाइल लूटकर जंगल (वाड़ी) में फेंक दिया। घटना के करीब एक घंटे बाद बाइक सवार की मदद से मनरूप शहर पहुंचा और वालिया थाने में केस दर्ज करवाया।