बेरूत |
सीरियाई निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत की 11 जुलाई 2017(मंगलवार)को पुष्टि की। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब बगदादी से जुड़ी इस तरह की सनसनीखेज खबर सामने आई हो। इससे पहले भी करीब 5 बार उसके मरने की खबर आ चुकी है।
निगरानी समूह के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा,‘दीर अल जोर प्रांत में मौजूद आईएस के शीर्ष स्तर के कमांडरों ने ऑब्जर्वेटरी से आईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत की पुष्टि की है। अब्देल ने कहा कि वह नहीं जानते कि बगदादी कब और कैसे मारा गया। बता दें कि रूस के रक्षा मंत्रालय ने जून में कहा था कि उसने रक्का में एक हवाई हमले में बगदादी को मार गिराया, लेकिन अमरीका ने कहा था कि वह उसकी मौत की पुष्टि नहीं कर सकता है। इसे लेकर उलझन बनी हुई थी।