कांकेर।
जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं। घटनास्थल से दोनों के शव, दो बंदूक, जिंदा कारतूस व नक्सलियों के दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।
गढ़चिरौली एसपी डॉ. अभिनव देशमुख ने बताया कि सोमवार को धनोरा के जंगल में मुठभेड़ के बाद संयुक्त सुरक्षा बल व सी-60 के जवानों की टीम लौटी नहीं थी। मंगलवार को सर्चिंग के दौरान धनोरा इलाके के मुंगनेर के जंगल में जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया।
नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू होते ही जवाबी फायरिंग शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक दोनों तरफ से रुक-रुककर फायरिंग होती रही। इसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। महिला नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
एसपी ने बताया कि दो दिन में मारी गईं तीनों महिला नक्सली प्लाटून क्रमांक-4 की लड़ाकू सदस्य थीं। समाचार के लिखे जाने तक इलाके में सर्चिंग जारी है। गौरतलब है कि सोमवार को भी एक महिला नक्सली मारी गई थी।