बुरहानपुर।
जीएसटी के विरोध में पावरलूम व टेक्सटाइल्स उद्योग मंगलवार से छह दिनों के लिए बंद हो गए हैं। शहर में करीब 35 हजार पावरलूम और करीब 350 छोटी-बड़ी टेक्सटाइल्स यूनिट्स भी बंद हो गई। छह दिनों में व्यापारियों ने करीब 10 करोड़ स्र्पए का कारोबार प्रभावित होने की बात कही है।
बुरहानपुर टेक्सटाइल्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बजरंगलाल तापड़िया एवं गोपाल दरगड़ ने बताया कि जीएसटी के विरोध में यह बंद किया जा रहा है। व्यापारियों की मांग है कि या तो जीएसटी को हटाया जाए या फिर जीएसटी का सरलीकरण किया जाए।
इसमें लचीलापन लाकर इसकी प्रक्रिया को और सरल व व्यापारियों के लिए सुविधाजनक बनाया जाए। साप्ताहिक बंद के दौरान पावरलूम व टैक्सटाइल्स सोमवार सुबह 8 बजे तक बंद रहेंगे। इस कपड़ा उद्योेग से क्षेत्र के 70 हजार लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार से जुड़े हुए हैं। बंद से इनकी रोजीरोटी पर भी संकट खड़ा हो गया है।