नई दिल्ली |
कश्मीर में अमरनाथ के दर्शन कर लौटने वाली बस पर अनंतनाग के पास सोमवार को हुए आतंकी हमले और कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों पर लगातार हो रहे हमलों की कड़ी निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से कुछ मांगें की हैं। अपनी मांगें सामने रखते हुए वीएचपी ने कहा है कि पूरी दुनिया जिहाद के नाम पर हो रहे आतंक से पिछले कई दशकों से त्रस्त है। परिषद ने कहा है कि भारत सरकार को इस वैश्विक सत्य को समझते हुए ऐसे ‘जिहादियों’ को नौकरी और शिक्षा आदि नहीं देना चाहिए।
वीएचपी ने कहा कि जैसे अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बोल- ‘हमें जिहाद के नाम पर आतंक को खत्म करना ही होगा’ को समझने और शब्दों के खेल ना करते हुए पूरे भारत में जिहाद के नाम पर आतंक को खत्म करने के काम में लगने को कहा है। परिषद ने कहा कि ऐसा न होने की सूरत में कश्मीर ही नहीं, पूरा देश रोज-रोज जिहादी हमलों का शिकार होगा।
वीएचपी की मांग है कि सरकार को चाहिए कि भारत की सेना, देश और कश्मीर के अन्य सुरक्षाबलों में कश्मीरी मुसलमानों की भर्ती तुरंत बंद कर दी जानी चाहिए। परिषद ने कहा कि वे भर्ती होते हैं और बंदूकें लेकर भाग जाते हैं। परिषद ने भर्ती किए गए कश्मीरी मुस्लिमों को तुरंत बर्खास्त किए जाने की भी मांग की। इतना ही नहीं, वीएचपी ने देशभर में जहां भी कश्मीरी मुसलमानों की दुकानें हों उन्हें बंद कराने की मांग की है।