नई दिल्ली |
घरेलू बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई बनाने में कामयाब हुआ, लेकिन कारोबार खत्म होने से पहले ज्यादातर तेजी गायब हो गई। नई ऊंचाई को छूने के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली हावी हो गई। पहली बार निफ्टी ने 9800 के स्तरों को पार किया लेकिन वो इन स्तरों पर टिक नहीं पाया। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 31.45 अंक यानि 0.10 फीसदी बढ़कर 31,747.09 पर और निफ्टी 15.00 अंक यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 9,786.05 पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों बिकवाली हावी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली हावी हुई है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक गिरकर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुआ है।