नई दिल्ली |
टीम इंडिया का कोच कौन होगा, सौरभ गांगुली, सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने इस पर सस्पेंस बना दिया है। सोमवार को सीएससी ने कोच के लिए इंटरव्यू तो लिए, लेकिन नाम का ऐलान नहीं किया। गांगुली ने कहा कि कोच का फैसला कैप्टन विराट की राय लेकर होगा। माना जा रहा है कि गांगुली ने कोच का नाम टालकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं। उन्होंने इससे विराट के साथ शास्त्री को भी ‘बोल्ड’ किया।
अब यह तय है कैप्टन विराट कोहली की पसंद रवि शास्त्री के लिए राह आसान नहीं है। माना जा रहा है कि सीएसी कोच के तौर पर वीरू के नाम पर फैसला ले चुकी है।वीरू का नाम विराट को भी बढ़ा भी दिया गया है। वह कोच के तौर पर वीरू को चाहते हैं या नहीं, यह अंतिम फैसला विराट को करना है।