आजमगढ़ |
आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने के बाद अस्पताल में भर्ती 9और लोगों की रविवार को मौत हो गई। अब तक जिले में कुल 26 जानें जहरीली शराब के कारण जा चुकी हैं। वहीं, जिला प्रशासन केवल 12 मौतों का दावा कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि केवल जिला अस्पताल में दम तोड़ने वालों को ही जहरीली शराब से हुई मौतों में जोड़ा जा रहा है। जबकि कई मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। रविवार को दम तोड़ने वाले नौ लोगों में से अजमतगढ़ के गौरी शंकर नगर के बद्री राजभर (55) की बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।
वहीं 8 लोगों ने बनारस व आजमगढ़ के निजी अस्पतालों में दम तोड़ दिया। इनके नाम प्रमोद शर्मा,, राधे साहनी, बहादुर, घमंडी, श्याम राज, श्याम नारायण व फैज अहमद बताए गए हैं। यह सभी देयरा इलाके के हैं। इनके परिवारीजनों का कहना है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है लेकिन पुलिस-प्रशासन मौतों का आंकड़ा कम रखने के लिए इनका पोस्टमॉर्टम नहीं करवा रहा है।