पटना।
लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापों के बाद पहली बार हुई राजद की बैठक में सोमवार को यह फैसला हुआ है कि तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। छापों के बाद से ही भाजपा लगातार इसके लिए दबाव बना रही थी।
हालांकि, जदयू की बैठक मंगलवार को होनी है और इस पर अब भी सबकी नजर है। राजद के प्रमुख लालू प्रसाद के घर सीबीआई छापे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खामोश हैं और यह खामोशी बिहार की राजनीति में हलचल मचाए हुए है।
छापों के बाद से ही नीतीश की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। हलचल इस बात की भी है कि मुख्यमंत्री कोई ठोस वक्तव्य दे सकते हैं। सीबीआई ने जिस मामले में छापेमारी की, उसमें नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी प्रमुख आरोपी हैं। इस लिहाज से नीतीश के स्टैंड का सबको इंतजार है।
राजग के दौरान नीतीश की छवि यह रही है कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी पर किसी भी तरह के मुकदमे के बाद कार्रवाई की। नीतीश रविवार दोपहर राजगीर से पटना लौट आए। उन्होंने सोमवार तक के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस संबंध में जानकारी दी गई है कि अभी वह अस्वस्थ हैं लेकिन अब खबर है कि वो मंगलवार को विधायक दल की बैठक करने जा रहे हैं।