इंदौर।
लसूड़िया परमार के पास बायपास रोड पर चार छात्राें ने पिस्टल के दम पर ट्रक ड्राइवर को लूट लिया। चारों कार से वायपास रोड पर घूम रहे थे। उन्हाेंने खुद को पुलिस वाला बताकर ट्रक की तलाशी ली। उसके बाद खुद ट्रक को कब्जे में लेकर उसे विजयनगर थाने ले जाने का झांसा देकर ड्राइवर को धमकाया।
नकली पुलिस का खेल डेढ़ किलोमीटर तक चलता रहा। उसके बाद वह ड्राइवर से पर्स और स्र्पए छीनकर भाग निकले। चारों आरोपी छात्र पुलिस गिरफ्त में आ गए है। उनका रिकार्ड तलाशने के लिए आरोपी के गृह क्षेत्र की यूपी के जालौन पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक गुना जिले के राधोगढ़ में रहने वाला कल्लू रहीम भाई का ट्रक चलाता है। छह साल से वह ड्राइवरी कर रहा है। कल्लू ने रूठियाई से ट्रक में गेहूं भरा फिर उसे खरगोन के लेकर जा रहा था। उसके साथ ट्रक मंे क्लीनर मुबारिक भी था। मुबारिक दिव्यांग है। दोनों ट्रक को बायपास रोड होते हुए ले जा रहे थे। लसूड़िया परमार गांव के पास जब वे पहुंचे तो ट्रक का टायर पंक्चर हो गया। कल्लू और मुबारिक उसकी स्टेपनी बदल रहे थे कि तभी आई-20 कार ट्रक के पास आकर स्र्की। उसमें बैठे चार लड़के उतरे।
उन्हाेंने पहले सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी। फिर वह बोलने लगे कि हम पुलिस वाले है। यहां मत ठहरो। जल्दी स्टेपनी रखो और निकल जाओ। जब कल्लू ने कहा कि वह स्टेपनी बदलकर जा ही रहे है तो चारों ने बेवजह उन्हें पीटना शुरू कर दिया। चार में से दो बदमाश ट्रक पर चढ़ गए और उसे अपने कब्जे में ले लिया।