नई दिल्ली |
सुप्रीम कोर्ट अवमानना के मामले में भारत के भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर आज फैसला सुनाएगा। कोर्ट ने 9 मई को माल्या को कोर्ट की आज्ञा की अवमानना का दोषी पाया था। माल्या ने कोर्ट के आदेश के विरुद्ध अपने बच्चों के अकाउंट में 40 मिलियन डॉलर ट्रांसफर किए थे।
लंदन में भी चल रही है प्रत्यर्पण पर सुनवाई
कोर्ट ने माल्या को यह भी आदेश दिया था कि वह 10 जुलाई को कोर्ट में पेश हों। माल्या एक साल से ब्रिटेन में है, वहां लंदन की अदालत में उसके प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई चल रही है। हाल ही में माल्या ने भारत नहीं लौटने को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि भारत के जेलों की हालत बेहद खराब है। भारत ने ब्रिटेन से निवेदन किया है कि माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए।