हैम्बर्ग।
जर्मनी के हैम्बर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन पीएम मोदी ने विश्व के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी के अलावा दक्षिण कोरिया से भी द्विपक्षीय बातचीत की।
इसके अलावा मोदी ने नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग और मेक्सिको, अर्जेंटीना के नेताओं से भी दि्वपक्षीय मुलाकात की। इससे पहले सम्मेलन के पहले दिन पधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सामने अतंकवाद, आतंकी अड्डों और आतंकी फंडिंग से निपटने के लिए 10 सूत्री प्लान पेश किया। इसके बाद सभी शिर्ष नेताओं ने साझा बयान जारी करते हुए दुनियाभर में होने वाले आतंकी हमलों की निंदा की और इससे निपटने का संकल्प लिया।
चीनी राष्ट्रपति से भी मिले मोदी
इस दौरान मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात हुई। दोनों ने सम्मेलन में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक में एक-दूसरे की सरहना भी की।