नई दिल्ली।
कप्तान विराट कोहली ने 2019 के विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका पूरा ध्यान टीम कॉम्बिनेशन पर है। ऐसे में खबर है कि कोहली की सबसे बड़ी चिंता महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को लेकर है।
2008 में कप्तान रहते धोनी को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल उठा था। बताते हैं कि दोनो ही सीनियर खिलाड़ियों को विश्वकप वाली टीम से बाहर करने में धोनी की अहम भूमिका रही, क्योंकि वे विश्वकप के लिए चुस्त फिल्डिंग वाली टीम बनाना चाहते थे।
बहरहाल, धोनी और युवी के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों अपनी-अपनी भूमिकाओं में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह भी किसी से छुपा नहीं है कि दोनों में अब पहले जैसी बात नहीं रही।
ऐसे में कोहली की पहल पर बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों से अपने भविष्य की योजना के बारे में पूछ सकती है। पिछले दिनों राहुल द्रविड़ ने भी यही सवाल उठाया था।
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली ने 2019 के विश्व कप की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनका पूरा ध्यान टीम कॉम्बिनेशन पर है। ऐसे में खबर है कि कोहली की सबसे बड़ी चिंता महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह को लेकर है। 2008 में कप्तान रहते धोनी को भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को लेकर सवाल उठा था। बताते हैं कि दोनो ही सीनियर खिलाड़ियों को विश्वकप वाली टीम से बाहर करने में धोनी की अहम भूमिका रही, क्योंकि वे विश्वकप के लिए चुस्त फिल्डिंग वाली टीम बनाना चाहते थे। बहरहाल, धोनी और युवी के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों अपनी-अपनी भूमिकाओं में ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन यह भी किसी से छुपा नहीं है कि दोनों में अब पहले जैसी बात नहीं रही। ऐसे में कोहली की पहल पर बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों से अपने भविष्य की योजना के बारे में पूछ सकती है। पिछले दिनों राहुल द्रविड़ ने भी यही सवाल उठाया था।