दार्जिलिंग |
दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर अब यहां के निवासियों पर पड़ने लगा है। दार्जिलिंग के लोगों ने कथित तौर पर बंद के कारण खाना न मिलने की वजह से दुकानों-घरों में लूटपाट शुरू कर दी है। यहां तक की सड़क पर गाड़ियों को रोककर भी लोगों को लूटा जा रहा है। गुरुवार को GJM के नेतृत्व में ऑल पार्टी मीटिंग में भी 13 जून से चल रही हड़ताल की मियाद को 18 जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
ब्रैंडेड जैकेट और ट्राउजर्स में 15 से 50 साल के बीच के लोगों ने दार्जिलिंग की सड़कों पर रात 10 बजे से आधी रात तक घूमना शुरू कर दिया है। इनके चेहरे ढके होते हैं और हाथों में छाता हथियार के तौर पर रहता है। ये लोग बंद पड़ी दुकानों, दुकान मालिकों के घरों को लूटते हैं। यहां तक की गाड़ियों को रोक कर भी लूटपाट हो रही है, और यह सब सिर्फ ‘खाने’ के लिए।