कोयंबटूर |
आजतक आपने शराब दुकानों के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन सुना होगा पर कोयंबटूर की यह घटना आपको चौंका देगी। यहां महिलाओं ने शराब दुकान को बंद करने के खिलाफ ही अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए उन्होंने एक अलग ही तर्क दिया है।
मामला तिरपुर जिले के थनीरपंडाल गांव का है। गुरुवार को करीब 50 महिलाओं के एक समूह ने शराब दुकान बंद करने के विरोध में रोड रोको प्रदर्शन किया। पुलिस ने बताया कि महिलाओं का तर्क है कि अगर गांव से शराब दुकान हटाई गई तो उनके पुरुषों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी।
महिलाओं का कहना है कि शराब पीने के लिए पुरुषों को दूर जाना होगा। ऐसे में उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है। यह प्रदर्शन तमिलनाडु में शराब दुकानों के खिलाफ चलने वाले राज्यव्यापी प्रदर्शन से बिल्कुल ही जुदा है। तमिलनाडु में रिहाइशी इलाकों से शराब दुकानों को हटाने के लिए अक्सर प्रदर्शन की बातें सामने आती रहती हैं।