नई दिल्ली।
शुक्रवार को सीबाई छापों के बाद भड़के लालू यादव ने खुद का बचाव करते हुए इसके लिए भाजपा को दोष दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि इन छापों की जानकारी नीतीश कुमार को पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी जा चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएमओ और बिहार सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पीएमओ ने नीतीश कुमार को बताया था कि उनके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है और इसी कड़ी में शुक्रवार को छापेमारी की जाएगी। दावा है कि सीबीआई के सामने छापों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती थी।
एक अग्रेजी अखबार के अनुसार सीबीआई को कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर था और इसलिए पीएमओ से गुजारिश की गई थी कि वो बिहार सरकार को इसकी जानकारी दे दे। वहीं दूसरी तरफ जदयू के एक नेता केसी त्यागी ने इसे नीतीश को बदनाम करने की साजिश करार देते हुए इस बात से इन्कार किया कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी थी।