श्रीनगर।
आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद उसकी पहली बरसी पर आतंकियों ने शनिवार सुबह ही घाटी में आतंकी हमले को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। खबरों के अनुसार कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने सेना को निशाना बनाया है और इस हमले में सेना के 5 जवान घायल हुए हैं। वहीं संघर्ष विराम के दौरान हुई फायरिंग में छुट्टी पर आए एक जवान और उसकी पत्नी की मौत हो गई है।
यह हमला बांदीपुरा के हाजीन इलाके में हुआ है। फिलहाल सेना ने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि आज ही के दिन एनकाउंटर में सेना ने आतंकी बुरहान वानी को मार गिराया था। इसके बाद आतंक का पोस्टर बॉय बने बुरहान की पहली बरसी पर कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी।
स्थिति को देखते हुए राज्य में भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। सेना में पूरे दक्षिण कश्मीर में कर्फ्यू लगा हुआ है साथ ही मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई है। हालांकि इसके बीच भी अमरनाथ यात्रा जारी है।