उमैम |
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आेर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि संविधान सर्वाेपरि है और आश्वासन दिया कि जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा। राजग सहयोगियों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘जहां तक शासन की बात है, भारतीय संविधान सर्वाेपरि है। इसलिए, मैं कहूंगा कि यह न सिर्फ राष्ट्रपति, बल्कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे संविधान की सर्वाेच्चता बनाए रखें।’
मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा में राजग सहयोगियों में नेशनल पीपुल्स पार्टी के पास 2 विधायक हैं जबकि यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 8 विधायक हैं। यह रेखांकित करते हुए कि आकार और संख्या से निरपेक्ष विधानसभा संप्रभु है, कोविंद ने कहा, यह छोटा या बड़ा नहीं, बल्कि भारत संघ का राज्य है। हमारे नए भारत के विकास में अपनी भूमिका है। मैं सभी राज्यों को इसी रूप में देखता हूं।