नई दिल्ली |
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों के घरों पर CBI छापेमारी को लेकर सरकार ने अपना रुख स्पष्ट किया है। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार और भाजपा की लालू परिवार पर सीबीआई के छापों में कोई भूमिका नहीं है। सीबीआई कानून में उसे मिले अधिकारों के अनुसार काम कर रही है। उन्हाेंने कहा, अपने ऊपर लगे आरोपों का सामना करने और और उसका डटकर जवाब देने के बजाय कुछ विपक्षी पार्टियों का भाजपा और सरकार पर राजनीतिक आरोप लगाना फैशन बन गया है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि लोगों को जल्द ही ये समझ आ जाएगा कि ये पार्टियां सरकार के ऊपर आरोप लगाकर खुद पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की कोशिश कर रही है।
वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी लालू पर निशाना साधते हुए कहा, आप अपने आपको बड़ा नेता मानते हैं, इसका ये मतलब नहीं है कि आप कानून से ऊपर हैं। सीबीआई ने यह छापेमारी 2006 में बतौर रेल मंत्री रहते हुए रांची व पुरी के होटलों के रखरखाव का टेंडर देने में कथित अनियमितता के मामले की।