कोलकाता |
भाजपा, वामपंथी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में जाने से रोक दिया गया है। वरिष्ठ जिला अधिकारी ने बताया कि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। हमने किसी भी प्रतिनिधि मंडल को वहां जाने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि इससे समस्या पैदा हो सकती है। इसी दौरान हिंसाग्रस्त इलाके में जा रहे सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं को पुलिस ने रास्ते में ही रोके दिया है। रूपा गांगुली की अगुवाई में बशीरहाट जा रहे भाजपा के राज्य स्तरीय डेलिगेशन को पुलिस ने माइकल नगर में रोक लिया है और हिरासत में ले लिया है। वाम मोर्चा विधायक दल के नेता सुजान चक्रबर्ती ने बताया कि हमें अशोकनगर के निकट इस आधार पर रोक दिया गया कि हमारे जाने से वहां कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। लेकिन हम वहां कोई राजनीतिक कायक्रम के तहत नहीं जा रहे हैं। हम दंगा प्रभावित लोगों से मिलने जा रहे हैं।