मुंबई |
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी के बारे कहा है कि अगर वह सत्ता में होते तो उसे जिंदा रखते और उससे बात करते। उन्हाेंने कहा, मैं उसे मरने नहीं देता। उसे समझाने की कोशिश करता कि पाकिस्तान, कश्मीर और भारत के बीच दोस्ती का पुल बनाया जा सकता है और इस काम में वह मददगार साबित हो सकता है। लेकिन वह मर चुका है, हमें कश्मीरियों के दर्द को समझना चाहिए।
’53 दिनों तक लगा रहा कर्फ्यू’
इसी बीच बुरहान की बरसी नजदीक आने के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुरहान कश्मीर घाटी में हि्ज्बुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय था। पिछले साल 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए एनकाउंटर में वह मारा गया था। बुरहान की मौत के बाद घाटी में कई प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया और लगातार 53 दिनों तक कर्फ्यू लगा रहा।