इंदौर।
देवी अहिल्या श्रमिक कामगार गृह निर्माण संस्था घोटाले के आरोपी को पुलिस ने एक टाउनशिप से पकड़ा। गुस्साए आरोपी ने पुलिस को एडीजी स्तर के अफसर और नेताओं के नाम गिनाते हुए तबादले की धमकी दी लेकिन सिपाही उसे लेकर थाने लेकर आ गए। आरोपी बड़े कारोबारियों के साथ शराब व्यवसाय और बड़ी कॉलोनियों में रुपए निवेश करता है।
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक घोटाले में वर्ष 2009 में कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा और उसके साथी रणवीरसिंह सूदन को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने फर्जी सदस्य बनाए और करोड़ों के प्लॉटों की रजिस्ट्रियां कर दीं। पुलिस ने शराब कारोबारी शैलेंद्रसिंह लुबाना (51) निवासी विष्णुपुरी एनएक्स को भी आरोपी बनाया। तत्कालीन टीआई ने आरोपी के खिलाफ चालान पेश किया था लेकिन लुबाना तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचा और उसके खिलाफ वारंट जारी हो गया। आरोपी के रसूख के आगे पुलिस सालों से वारंट तामील किए बगैर ही कोर्ट में जमा करवा देती थी। नाराज डीजे ने पुलिस को फटकार लगाई और 5 जुलाई तक आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। पुलिस ने आरोपी के पड़ोसियों से पूछताछ की तो बताया वह फरारी के दौरान दो मकान बदल चुका है। फिलहाल कैट रोड स्थित ट्रेजर टाउनशिप में रहता है। बुधवार सुबह करीब 6 बजे टीम ट्रेजर टाउनशिप पहुंची।