बेंगलुरू |
मैसूर में लेक्चरर्स के लिए एक के बाद एक कई अजीब फरमान जारी हुए हैं। यहां फैसला लिया गया था कि लेक्चरर्स को क्लास में फोन ले जाना मना होगा और अब एक कदम आगे बढ़कर नया फरमान जारी किया गया है। यहां महिला लेक्चरर्स से कहा गया है कि उन्हें क्लास में साड़ी पहनकर आना होगा।
कॉलेजिएट शिक्षा विभाग, मैसूर के संयुक्त निदेशक उमानाथ एमके ने बुधवार को मैसूर जोन में सभी डिग्री कॉलेजों को एक सर्कुलर भेजा, जिसमें क्लास में सेलफोन का इस्तेमाल करने पर रोक लगाने को कहा गया है। साथ ही एक अन्य नोटिस में कहा गया है कि डिग्री कॉलेजों में सभी महिला लेक्चरर्स को साड़ी पहनकर आना है और कक्षाओं में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना है।
यह सब आर सतीश कुमार की एक शिकायत से शुरू हुआ, जिन्होंने उच्च शिक्षा मंत्रालय को लिखा था कि शिक्षक क्लास में मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि महिला लेक्चरर्स क्लास में बेढंगे कपड़े (सलवार-कमीज) पहनकर आती हैं।