मुंबई।
पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का रुख गुरुवाj को भी नजर आया। शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और दिन के अंत में 124 अंक चढ़कर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक जहां 124 अंक की बढ़त हासिल करते हुए 31369 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 36 अंक चढ़कर 9674 के स्तर पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से कमजोरी संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.27 फीसद की कमजोरी के साथ 20027 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.23 फीसद और हैंगसैंग 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 25481 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 2385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को अमेरिकी सूचकांक डाओ जोंस 0.01 फीसद की कमजोरी के साथ 21478 के सतर पर, एसएंडपी500 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 2432 के स्तर और नैस्डैक 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 6150 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।