कटनी।
मध्यप्रदेश को सबसे ज्यादा खनिज देने वाले कटनी जिले की धरती अब सोना भी उगलेगी। ज्योलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया(जीएसआई) के सर्वे में धरती के अंदर सोने के भंडार की अपार संभावना जताई गई है। इस सोने में करीब 70 फीसदी की शुद्धता बताते हुए जीएसआई ने यहां पर खनन को भी आर्थिक रूप से फायदेमंद बताया है।यदि सर्वे के मुताबिक खनन होता है तो सोने का खनन करने वाला यह पहला जिला होगा साथ ही प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला भी बन जाएगा।
इमलिया में 200 मीटर नीचे मिले भंडार
जीएसआई अधिकारियों ने इमलिया में दो स्थानों पर 135 और 195 मीटर तक ड्रिलिंग कराई। निकाले गए खनिज के सैंपल को जांच के लिए नागपुर स्थित सेंट्रल इंडिया के मुख्यालय भेजा जहां से सोने में करीब 70 फीसदी की शुद्धता बताई गई। सोने के साथ ही बेस मेटल,कॉपर,लेड,जिंक,सिल्वर समेत अन्य धातुओं के मिलने की संभावना जताई गई है। टीम एक बार फिर सर्वे करने आएगी। इससे मिनरल्स के भंडार की सही-सही जानकारी जुटाई जा सकेगी।