चंडीगढ़ |
यूपी के जेवर को एयरपोर्ट के ऐलान से हरियाणा में सियासी दलों के बीच रार बढ़ गई है। कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान रोहतक में मंजूर हुए एयरपोर्ट से जुड़े दस्तावेज पेश किए तो इसके जवाब में प्रदेश की बीजेपी सरकार ने भी तुरंत उनपर पलटवार करते हुए सबूत मांग लिए।
इससे पहले दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कमजोर नेतृत्व के कारण हरियाणा के कई अहम प्रॉजेक्ट यूपी समेत दूसरे राज्यों को शिफ्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर सभी दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करवाए जाने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक षड़यंत्र के तहत करीब एक लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं को यूपी में स्थानांत्रित किया जा चुका है। इनमें रोहतक के महम में बनने वाला हवाई अड्डा तथा सोनीपत में मंजूर हुई रेल कोच फैक्टरी मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु द्वारा महम हवाई अड्डे की फाइल गुम होने के दावे को झूठी बात करार देते हुए तत्कालीन यूपीए सरकार में हुई कार्रवाई से जुड़े दस्तावेज पेश किए।