पटना |
बिहार के उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को चुनौती दी है। उन्हाेंने कहा है कि अगर सुशील सच्चे हिंदू हैं तो मंदिर में चलकर सबूत और कागजात के साथ कहें कि तथाकथित 13 एकड़ जमीन लालू परिवार की है भाजपा सांसद की नहीं। ट्विटर पर कई ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि सुशील बेरोजगार हैं, इसलिए झूठ और अफवाह का ठेका उठाए हुए हैं। उनकी बातों में कोई सत्यता नहीं होती है, इसीलिए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भाजपा का कोई वरिष्ठ नेता नहीं आता। इनके जैसे लोग झूठ की उल्टियां करने से बाज़ नहीं आते।
उन्हाेंने लिखा, सुशील को छपास की इतनी बीमारी है कि खबरों में आने के लिए मनगढ़ंत झूठ, कोरी बकवास करने और अफ़वाह का ढोल पीटने से भी बाज नहीं आएंगे। अगर वह सच्चे धर्मी हैं तो बताए जिस 13 एकड़ ज़मीन का ज़िक्र वह कर रहे हैं क्या वह BJP सांसद रमा देवी व परिवार के नाम रेजिस्टर्ड नहीं है। तेजस्वी यादव ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए लिखा कि डीड 1993 में ही कैंसिल की जा चुकी है, उनकी जमीन उन्हें वापस की जा चुकी है, बावजूद इसके समर्थित मीडिया को सच से कुछ लेना-देना नहीं है।