सोल |
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा कि अंतरमहाद्वीपीय मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण अमरीकन बास्टर्डस को उनके स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिया गया एक तोहफा है।
अमरीका को गाली देने से भी नहीं चूके किम जोंग
प्योंगयांग की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार,मिसाइल की सफल लॉन्चिंग के बाद उन्होंने अपने अधिकारियों और वैज्ञानिकों को जहां बधाई दी वहीं वह अमरीका को गाली देने से भी नहीं चूके। किम ने कहा कि अमरीकन बास्टर्डस चार जुलाई को उनके स्वतंत्रता दिवस पर भेजे गए इस तोहफे से ज्यादा खुश नहीं होंगे। हमें उनकी उदासी दूर करने के लिए बीच-बीच में तोहफे भेजते रहना चाहिए। वहीं आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इसको लेकर आपात बैठक बुलाई गई है। यह बैठक बंदर कमरे में होगी जिसमें परिषद के सभी 15 सदस्य शामिल होंगे।