नई दिल्ली |
भारत और इस्राइल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सात समझौतों पर मुहर लग गई है। दोनों देशों ने औद्योगिक शोध एवं विकास और नवोन्मेष के लिए चार करोड़ अमेरिकी डॉलर का कोष स्थापित करने पर सहमति जताई। तीन दिन के दौरे पर इजरायल गए पीएम मोदी ने आज इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विकास के बारे में हमारे विचार एक जैसे हैं यह हमारी दोस्ती को और मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच जल प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण समझौता हुआ है साथ ही दोनों तरफ से कारोबार में बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।
आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे दोनों देश
पीएम ने ये भी कहा कि हम आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ साथ खड़े होंगे। इस दौरान नेतनयाहू ने कहा कि हमें आतंकवाद की शक्तियां चुनौती दे रही हैं। हमने इस क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि भारत ने उसी तरह से हिंसा और आतंकी धमकियों को झेला है जिस तरह से इस्राइल ने। हमने अपने रणनीतिक हितों की रक्षा करने पर सहमति जताई है।