तेहरान |
ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है। यह एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार है जब ईरान ने कश्मीर पर टिप्पणी की है। ईरान और इस्राइल के आपसी रिश्ते मधुर नहीं हैं। पीएम मोदी के इस्राइल दौरे के बीच आई दूसरी टिप्पणी की टाइमिंग इस लिहाज से भी अहम है।
इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजैंसी (IRNA) के मुताबिक खुमैनी ने कश्मीर पर टिप्पणी करते हुए ‘उत्पीड़न’ का शिकार मुस्लिमों के समर्थन की अपील की है। नई दिल्ली और तेहरान के बीच नैचुरल गैस फील्ड को विकसित करने को लेकर विवाद के बाद भारत ने अपना झुकाव सऊदी अरब की तरफ थोड़ा बढ़ा दिया है। इस तरह के घटनाक्रम से एक बात साफ हो गई है कि फिलहाल नई दिल्ली के एजेंडे में भारत-ईरान संबंध पर कुछ खास फोकस नहीं है। इससे पहले खुमैनी ने ईद के अपने संबोधन में भी कश्मीर का जिक्र किया था।