कोलकाता |
एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में ‘आपत्तिजनक’ फेसबुक पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति है, दूसरी तरफ इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री और राजभवन में टकराव बढ़ गई है। टकराव की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि खुद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम ममता बनर्जी और गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी के बीच सुलह की कोशिश कर रहे हैं। गृहमंत्री ने दोनों से फोन पर बातचीत कर मामला शांत कराने की कोशिश की है।
राजनाथ ने की सीएम और गवर्नर से बात
ममता बनर्जी ने गवर्नर पर अपमान करने का आरोप लगाया है। राज्य सरकार ने राष्ट्रपति को भी खत लिखकर गवर्नर की शिकायत की है और उन पर हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। गवर्नर की शिकायत की एक कॉपी गृहमंत्रालय को भी भेजी गई है। नाराज ममता को मनाने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें फोन किया और उन्हें शांत कराने की कोशिश की। गृहमंत्री ने गवर्नर केशरीनाथ त्रिपाठी को भी फोन किया। राजनाथ से बातचीत में गवर्नर ने अपना बचाव किया। गवर्नर ने इन आरोपों का खंडन किया कि उन्होंने ममता का अपमान किया है।
ममता vs गवर्नर: सुलह को आगे आए राजनाथ
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.