अहमदाबाद।
मानसून आ चुका है और देश के अलावा चीन में भी कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बारिश के चलते गुजरात में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन की बात करें तो वहां 56 लोगों की जान बारिश की वजह से जा चुकी है।
खबरों के अनुसार गुजरात में अभी तक सर्वाधिक 25 फीसदी बारिश होने से 203 जलाशयों में 32 फीसदी पानी की आवक हुई है। गांधीनगर में मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मंगलवार को उच्च अधिकारियों के साथ बारिश की स्थिति जानने के लिए समीक्षा बैठक की है। इसमें यह आंकड़े जारी किए गए है।
रूपानी ने कहा कि 32 लोगों के साथ 300 से अधिक पशु भी मारे गए है। राज्य के 203 जलाशयों में 31.62 फीसदी पानी की आवक हुई है। चार जलाशय हाई अलर्ट और चार डेम अलर्ट पर है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर भी बढ़कर 115 मीटर तक पहुंच गया है।
एक उच्च अधिकारी ने कहा कि पाटण जिले में 406 परिवारों के 3900 परिवारों को सुरक्षित स्थल पर स्थानांतरित किया गया था। बारिश के कारण बनासकांठा, सिद्घपुर, उमरगाम, वांकानेर में बाढ़ की स्थिति की पैदा हुई थी। पिछले 24 घंटे में 26 जिलों की 141 तहसीलों में बारिश हुई है।