नई दिल्ली |
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में साम्प्रदायिक तनाव के बाद केंद्र सरकार ने बीएसएफ के 400 जवानों को भेजा है। गृह मंत्रालय के वरिष्ट अधिकारी ने बताया, ‘तनावग्रस्त इलाके सबसे नजदीक बीएसएफ फोर्स ही थी, जिसके बाद उन्हें वहां रवाना करने का फैसला लिया गया।’ फोर्स को राज्य सरकार के निवेदन के बाद भेजा गया है।
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने भी उत्तरी 24 परगना जिले में एक समुदाय के लोगों द्वारा दूसरे समुदाय पर हमला करने की घटना के बाद केंद्र सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की थी। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे एक पत्र में कहा था कि उनकी पार्टी के कम से कम 5 दफ्तरों में आग लगाने की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि क्योंकि घटनास्थल बांग्लादेश बॉर्डर के पास है, ऐसे में कुछ बाहरी लोगों के मामले में शामिल होने की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।