इन्दौर ।
गो तस्करी के नाम पर दो बदमाशों ने ड्राइवर को धमकाया और 11 हजार रुपए की मांग की। रुपए देने से इनकार करने पर बदमाशों ने पुलिस बुलाने की धौंस देकर उसे जमकर पीटा और गाड़ी पर पथराव कर दिया। कुछ देर बाद आरोपी कंट्रोल रूम कॉल कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध वसूली का केस दर्ज किया है। आरोपी खुद को हिंदूवादी नेता बता कर जानवर ढोने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हैं।
लसूड़िया पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात 8 बजे की है। मूसाखेड़ी निवासी वाहन चालक जितेंद्र गोयल की शिकायत पर टिगरिया निवासी आरोपी अर्जुन पांचाल और उसके साथी जगन्नाथ परमार के खिलाफ मारपीट, अवैध वसूली और तोड़फोड़ का केस दर्ज किया गया है।
गोयल ने पुलिस को बताया कि वह हरि गहलोद का ड्राइवर है। सोमवार रात वह गाय और बछड़ा लेकर आया था, तभी सफेद रंग की डस्टर कार में आरोपी अर्जुन पांचाल और जगन्नाथ परमार आए। दोनों ने कहा- तुम गाय की तस्करी करते हो। अभी तक पांच फेरे लगा चुके हो। दो हजार रुपए फेरे के हिसाब से पांच फेरों के 10 हजार और 1 हजार रुपए शराब के लिए चाहिए।
रुपए देने से इनकार करने पर आरोपियों ने जितेंद्र के साथ मारपीट की और गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। कुछ देर बाद आरोपियों ने कंट्रोल रूम कॉल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो ड्राइवर घायल अवस्था में मिला। उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया और दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।