तेल अवीव |
अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर इजरायल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां भव्य स्वागत हो रहा है। उनका स्वागत करते हुए इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू ने भावुक होकर कहा, ‘हम पिछले 70 सालों से आपका इंतजार कर रहे हैं।’ मालूम हो कि मोदी इजरायल जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। भारत को 1947 में अंग्रेजी दासता से आजादी मिली थी और 1948 में आधुनिक इजरायल का गठन हुआ था। भारत इस साल अपनी आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है।
PM नेतन्याहू खुद मोदी के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे। जब एयर इंडिया वन का विमान PM मोदी को लेकर राजधानी तेल अवीव स्थित बेन यूरियन हवाईअड्डे पर पहुंचा, तो वहां उनके स्वागत के लिए रेड कार्पेट बिछा था। हवाई जहाज की सीढ़ियों के नीच नेतन्याहू उनके स्वागत के लिए खड़े थे। क्रीम रंग का बंदगला सूट पहने मोदी सीढ़ियों से नीचे उतरे और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया। नेतन्याहू ने इस मौके को खास बनाते हुए हिंदी में अभिवादन करते हुए कहा, ‘आपका स्वागत है मेरे दोस्त।’ मोदी ने भी इसी गर्मजोशी के साथ नेतन्याहू को सलाम करते हुए हिब्रू भाषा में उन्हें बताया कि इजरायल आकर वह कितने खुश हैं।