इन्दौर |
सूरत में सोमवार को प्रदर्शनकारी कपड़ा कारोबारियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ मध्यप्रदेश में भी विरोध हो रहा है। जीएसटी से नाराज और कार्रवाई से गुस्साए कारोबारियों ने बाजार बंद रखा है। प्रदेशभर में थोक कपड़ा कारोबार बंद है।
सूरत में व्यापारियों पर लाठीचार्ज की खबर आने के बाद मंगलवार शाम ही कारोबारी क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के पास पहुंचे। बाद में तय किया गया कि मामले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई जाए। मंगलवार दोपहर कपड़ा मार्केट में हुई बैठक में ढाई सौ से ज्यादा कारोबारी मौजूद थे।
व्यापारियों ने बैठक में जीएसटी के साथ सरकार के रवैये का भी विरोध किया। आक्रोशित व्यापारियों ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ अपराधियों जैसा सलूक कर रही है। ऐसी कार्रवाई और रवैये के खिलाफ कड़ा संदेश देने के लिए आंदोलन होना चाहिए। बैठक में सर्वसम्मति से बंद का निर्णय लिया गया।
मप्र थोक वस्त्र व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष हंसराज जैन के मुताबिक बंद का असर रिटेल काउंटरों पर नहीं पड़ेगा। हालांकि रिटेल व्यापारी जीएसटी के खिलाफ धरना देंगे।
क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अरुण बाकलीवाल व गोविंद राठी के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर शहरों के कारोबारियों ने बंद में शामिल होने की सहमति दी है।