नई दिल्ली |
एशियाई बाजारों में तेज गिरावट ने आज घरेलू बाजारों का मूड बिगाड़ने का काम किया है। हैंग सेंग में 1.6 फीसदी, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स और कोस्पी में 0.5-0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 11.83 अंक यानि 0.04 फीसदी घटकर 31209.79 पर और निफ्टी1.70 यानि 0.02 फीसदी घटकर 9,613.30 पर बंद हुआ है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव देखने को मिला है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 50 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 14759 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 14890 तक पहुंचा था। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी तक की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट होकर 15567 के स्तर पर बंद हुआ है।