रतलाम।
बांसवाड़ा मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 11 किमी दूर ग्राम धामनोद के 14 से 15 वर्ष के 3 छात्रों के लापता होने से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों के 24 घंटे बाद भी नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं। छात्रों के लापता होने के कारणों का पता नहीं चला है, परिजन और पुलिस छात्रों की खोजबीन कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार धामनोद निवासी छात्र जितेंद्र पिता मोतीलाल पाटीदार (15), बलराम पिता सत्यनारायण पाटीदार (14 ) और हरीश पिता भंवरलाल पाटीदार (14) तीनों निवासी ग्राम धामनोद ने इसी साल कक्षा नौवीं की परीक्षा पास की है। वे तीनों आपस में दोस्त हैं और सोमवार सुबह 10 बजे से गायब हैं। दोपहर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजन समझे कि वह खेतों पर गए होंगे लेकिन शाम तक और फिर रात भर तीनों घर नहीं लौटे।
मंगलवार सुबह तीनों के लापता होने की जानकारी गांव में फैलने से हड़कंप मच गया और ग्रामीण एकत्र हुए। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे परिजन उनके फोटो लेकर सैलाना थाने पहुंचे और पुलिस को उनके लापता होने की जानकारी दी।
बताया जाता है कि जितेंद्र के पास मोबाइल फोन है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उसकी लोकेशन का पता किया तो पाया कि उसके फोन की लोकेशन जावरा के पास मिली है। इस पर पुलिस और परिजन तथा ग्रामीण उनकी खोज में जावरा और उसके आसपास के इलाकों के लिए रवाना हुए है।