नई दिल्ली |
कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करना भारी पड़ गया। प्रिया ने पश्चिम बंगाल की एक घटना को लेकर पीएम पर करारा हमला बोला था जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई। दरअसल कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ लोग मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला को बेरहमी से पीट रहे थे और उसके बाल भी खींच रहे थे। इस पर पुलिस ने कहा था कि महिला विक्षिप्त है और ग्रामीणों ने उसे बच्चा चुराने वाली तस्कर समझकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में प्रिया दत्त ने खबर का लिंक शेयर करते हुए प्रधानमंत्री पर हल्ला बोला।
उन्होंने ट्वीट किया, शर्म आनी चाहिए, कहां है कानून व्यवस्था, दुनिया की सैर कर रहे हमारे प्रधानमंत्री क्या इसी तरह के नए भारत को प्रमोट कर रहे हैं। इस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी। किसी ने लिखा कि यह बंगाल की घटना है, आप मूर्ख हो क्या? एक यूजर ने लिखा, हर चीज में प्रधानमंत्री को दोष देना सही नहीं है, आप वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल क्यों नहीं करतीं। वहीं किसी ने लिखा कि अपने जीवन में भीड़ द्वारा किसी की पिटाई का क्या ये पहला केस आपने देखा है। बता दें कि पिछले काफी समय से भीड़ द्वारा गौरक्षा के नाम पर भी कई लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी इस मामले में भी विपक्ष ने पीएम मोदी से सवाल किया था और पूरे मामले पर बोलने के लिए कहा था।