नई दिल्ली |
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने देश में गोरक्षा के नाम पर लगातार हो रही हत्याओं को हिंदुत्व के खिलाफ बताया है। अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूरे देश में बीफ को लेकर एक पॉलिसी लाने की अपील की है।
सामना के संपादकीय में भीड़ द्वारा हो रही हत्याओं पर सख्त रवैया अपनाते हुए लिखा गया है, ‘बीफ का मामला लोगों की खाने की आदत, बिजनस और रोजगार से जुड़ा हुआ है। इसलिए, इस मामले में एक राष्ट्रीय पॉलिसी होनी चाहिए। जो लोग गोरक्षा कर रहे थे वे कल तक हिंदू थे लेकिन आज वे हत्यारे बन गए हैं।’
बीते हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को अस्वीकार्य बताया था। पीएम ने चेतावनी दी थी कि किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने का हक नहीं है।