नई दिल्ली |
जीएसटी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जीएसटी से सरकार ज्यादा टैक्स कमा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ एलपीजी पर मुनाफा कमा रही है और दूसरी तरफ गृहणियों पर जीएसटी का बोझ डाल दिया है। माकन ने कहा कि जीएसटी का मतलब है गई सेविंग तुम्हारी। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम दुनिया भर का भ्रमण कर रहे हैं इसका कोई फायदा तो नहीं हो रहा है बल्कि हमारे पड़ोसी देशों से ही संबंध बिगड़ रहे हैं।
राहुल के लौटते ही सरकार पर किया हमला
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए थे उनके भारत वापस आते ही कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया। कांग्रेस ने जीएसटी लागू करने की घोषणा के लिए 30 जून की आधी रात को बुलाई गई संसद की विशेष बैठक का भी बहिष्कार किया था।