नई दिल्ली |
दिसंबर में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रैंड बीजेपी का मंत्र होगा। पार्टी के सीनियर नेताओं के मुताबिक, इस ब्रैंड पर जाति और वर्ग की बंदिशें लागू नहीं होतीं। इस मंत्र को बढ़ावा देने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह राज्य में कई दौर की बैठकें कर चुके हैं, ताकि चुनाव प्रचार में संगठन को झोंका जा सके। वह 9 जुलाई से अहमदाबाद में और 3 दिन गुजार सकते हैं। इस दौरान वह सबसे अच्छे उम्मीदवारों के बारे में फैसला करेंगे और जमीनी स्तर पर व्यापक पहुंच के लिए रणनीति को अंतिम रूप देंगे। पार्टी की पिछली प्रमुख बैठक में शाह ने मध्य गुजरात के 8 जिलों के कार्यकर्ताओं से हर वोटर तक पार्टी का संदेश पहुंचाकर उन्हें पार्टी के लिए वोट देने की खातिर तैयार करने के लिए कहा था। शाह ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाते हुए कहा था कि मोदी को राज्य की 150 सीटों का गिफ्ट देना उनकी जिम्मेदारी बनती है।
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि राज्य में 150 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत के लिए तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया, ‘चुनाव पूरी तरह से नरेंद्र मोदी की ब्रैंड वैल्यू पर लड़ा जाएगा। राज्य और देश के लिए उनका काम और जिस तरह से उन्होंने गुजरात और भारत की इमेज को विदेश में ऊपर उठाया है, वह इस बार वोट मांगने के मामले में बड़ा फैक्टर होगा।’